धोनी बनना वाकई में आसान नहीं, तरह तरह के आरोपों के बाद भी शांत रहकर अपना काम करना बहुत बड़ी बात है। अब माही IPL 2018 जीत चुके हैं। उन्होंने IPL जीतने के बाद भी कुछ ऐसा कर दिया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
दरअसल जीत के जश्न की ग्रुप फोटो में माही ने अपनी बेटी जीवा को अपने साथ रखा और धोनी से प्रेरणा लेकर सुरेश रैना ने भी अपनी बेटी को अपने साथ रखा। कहने को तो ये आम बात है लेकिन सोचिए इस काम के पीछे कितना बड़ा संदेश छिपा है। धोनी और रैना ने साफ संदेश दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। उन्हें हर पल सबसे आगे रखें।
वहीं, ट्रॉफी लेने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "बहुत सारे लोग आंकड़ों, नंबर के बारे में बातें कर रहे थे इसलिए आज 27 तारीख है और मेरी जर्सी का नंबर 7 है और ये हमारा सातवां फाइनल भी है। हम उम्र के बारे में बहुत बात करते हैं, लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण फिटनेस है। ये उम्र से ज्यादा मायने रखती है।
आप अगर कप्तानों से बात करेंगे तो वे ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो मैदान में ज्यादा तेजी से मूव कर सकें। ये मायने नहीं रखता कि आप की उम्र 19-20 साल ज्यादा है। हम लोग अपनी कमजोरियां जानते हैं। अगर वॉटसन डाइव मारता है तो उसे खिंचाव की समस्या आ सकती है और ऐसे में हम ये नहीं चाहते कि वे डाइव मारें। हम इन बातों को लेकर जागरुक हैं। उम्र केवल नंबर है, लेकिन इसके लिए आपको बहुत फिट रहना होगा।"
Recent Comments