Get DO Help
x

पीएम मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा, 'राजीव गांधी की तरह' थी खात्मे की प्लानिंग !


पीएम मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा, 'राजीव गांधी की तरह' थी खात्मे की प्लानिंग !

 

Image result for pm modi with naksali

माओवादी पीएम मोदी की हत्या को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुणे पुलिस ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से 'संबंध' रखने के आरोप में गिरफ्तार पांच व्यक्तियों में से एक के घर में कथित रूप से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि माओवादी  'एक और राजीव गांधी कांड' की योजना बना रहे हैं.

 

Image result for pm modi with naksali

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि दिल्ली में रोना विलसन के घर से मिली चिट्ठी में एम-4 राइफल और गोलियां खरीदने के लिये आठ करोड़ रुपये की जरूरत की बात लिखी है. साथ ही उसमें 'एक और राजीव गांधी कांड' का जिक्र किया गया है.

Image result for rajiv gandhi

 

पुलिस ने दिसंबर में एलगार परिषद और इसके बाद जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा से संबंधित दलित कार्यकर्ता सुधीर धावले, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, कार्यकर्ता महेश राउत, शोमा सेन और रोना विलसन को मुंबई, नागपुर एवं दिल्ली से गिरफ्तार किया था.Image result for pm modi

 

सभी पांचों आरोपियों को शुक्रवार को सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया !

 

Recent Comments

Leave Comments

Top